सिसवन: सिसवन-ताजपुर मार्ग पर बंदर से बचाने में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी घायल
Siswan, Siwan | Sep 15, 2025 सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर बंदर से बचाव करने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में मांझी थाना क्षेत्र के माझी निवासी मोहम्मद शकील मियां तथा उनकी पत्नी रुखसाना खातून शामिल हैं। घायलों को निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया, जहां पर उनको मरहम-पट्टी की गई।