सूरजगढ़: सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में दुर्गा मंदिर एवं शिव दुर्गा महावीर मंदिर से निकली बेलभरनी शोभायात्रा
सोमवार की अपराह्न 9 बजे सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र मैं बड़ी दुर्गा मंदिर एवं शिव दुर्गा महावीर मंदिर से बेलभरनी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.बड़ी दुर्गा मंदिर सूरजगढ़ा से निकाली गई माता की डोली के साथ श्रद्धालु शिव दुर्गा महावीर मंदिर पहुंचे यहां दोनों दुर्गा मंदिर द्वारा निकाली गई माता की डोली का मिलन कराया गया.हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.