सोमवार दोपहर 4:00 बजे थाना सतवास अन्तर्गत ग्राम नामनपुर से सूचना मिली कि एक बाईक का एक्सिडेट हो गया है। जिसमे एक व्यक्ति को चोट आई है, घायल है। पुलिस ------सहायता की आवश्यकता है। सूचना पर थाना सतवास की नजदीकी एफआरवी 25 को रवाना किया गया। एफआरवी में तैनात पुलिस सैनिक रमेंश देवडा व पायलेट हरिओम ने बिना समय गवाये मौके पर पहुँचकर घायल जगदीश पिता सुखराम