राजापाकर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजापाकर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी जवानों ने किया फ्लैग मार्च
सोमवार को शाम 4:00 राजापाकर थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक के द्वाराहाट शनिचारहट चौक पुरानी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आइटीबीपी एवं राजापाकर थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आईटीबीपी के अधिकारी उमेश्वर सिंह ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने तक किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आईटीबीपी के जवान तैयार है।