बांसी: खेसरहा थाना पुलिस ने महुलानी मेला में कैंप लगाकर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
खेसरहा पुलिस ने महुलानी मेला में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को कैंप लगाकर जागरुक किया। बुधवार अपरान्ह लगभग 1:00 बजे मुलानी मेला में थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा हेल्प नंबर वितरित किया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के लोग मौजूद रहे।