नारनौल: नारनौल के पास नसीबपुर गांव में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गांव नसीबपुर के एक मकान में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चोर एक स्विफट डिजायर गाड़ी में आता हुआ तथा गाड़ी से उतरकर मकान के अंदर घुसकर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। मकान के अंदर जाने के बाद एक ही मिनट में वह कुछ सामान लाकर गाड़ी में रखता हुआ दिखाई दे रहा है। यह सीसीटीवी फुटेज मकान मालिक मुरारीलाल ने पुलिस को दी है।