पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के बांकशोल गांव में मंगलवार रात दो जंगली हाथियों के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। करीब दो घंटे तक हाथियों ने गांव में डेरा जमाए रखा, जिससे लोग दहशत में रहे। इस दौरान किसानों की तैयार करेला फसल रौंदी गई और एक घर को नुकसान पहुंचा।