पालकोट: शारुबेरा और पोजेंगा फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
Palkot, Gumla | Nov 11, 2025 पालकोट पाॅवर सब स्टेशन के कर्मचारी केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया।की (बिजली ग्रीड) में मीटर सीटी लगाने का कार्य किया जा रहा है।इस निमित्त प्रखंड के सारुबेडा और पोजेंगा फिडर को मंगलवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक के लिये बिधुत आपूर्ति बाधित किया जायेगा।फिर उपभोक्ताओं को 1 घंटे के लिये बिजली दी जायेगी।फिर पुनः 2 बजे से 5 बजे तक उक्त फिडरों को बाधित किया जायेगा।