बिलासपुर सदर: शहर के डियारा सेक्टर में रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक मकान पर किया पथराव, टूटे कुछ शीशे
शहर के डियारा सेक्टर में किसी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक मकान पर पथराव किया। इससे मकान के कुछ शीशे भी टूट गए। डियारा सेक्टर निवासी संदीप के अनुसार तीन युवक पिछले काफी समय से उससे गालीगलौज और जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। जब वह दुकान बंद कर रहा था, तो बाहर गाड़ी में सवार अमित और उसके कुछ साथी उसके साथ गालीगलौज करने लगे।