टिब्बी: टिब्बी थाने के तीन हैड कांस्टेबलों को एएसआई बनने पर किया गया सम्मान
स्थानीय पुलिस थाने में कार्यरत तीन हैड कांस्टेबल पदोन्नत होकर एएसआई बने है। रविवार को थाने में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों द्वारा एएसआई बूटा सिंह, सांवरमल व हरि सिंह का सम्मान किया गया है। तीनों विभाग की ओर से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पदोन्नत हुए हैं।पुलिस सहायता संगठन तहसील अध्यक्ष सुरजीत खीचड़ वकुलदीप सिंह मौजूद रहे।