चीनोर: “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर”: एनसीसी का ऐतिहासिक साइकिल अभियान ग्वालियर पहुंचा
शौर्य के कदम, क्रांति की ओर”: एनसीसी का ऐतिहासिक साइकिल अभियान ग्वालियर पहुँचा पुणे से दिल्ली तक संचालित एनसीसी पीएम रैली–2026 के अंतर्गत “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” थीम पर आधारित एनसीसी साइकिल अभियान आज ग्वालियर पहुँचा। 20 सदस्यीय यह दल युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश लेकर आगे बढ़ रहा है।