जशपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया: जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने शनिवार की दोपहर दो बजे जानकारी देते हुए बताया कि बगीचा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा (21 वर्ष) ने धर्मजयगढ़ क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती से शादी का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया।