बिलग्राम: नवाबगंज के सजीबुर्रहमान के घर से पीतल व सिल्वर के बर्तन चोरी के आरोपी संजीव कुमार को सांडी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Sep 16, 2025 सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवाबगंज निवासी सजीबुर्रहमान पुत्र जफर अली के घर से पीतल व सिल्वर के बर्तन चोरी कर लिए गए।15 सितंबर को इस आशय की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए सांडी कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी संजीव कुमार को मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 गिरफ्तार किया और दो बाल अपचारियों को पुलिस ने अभीरक्षा में लिया।