पंचदेवरी: पंचदेवरी के नंदपट्टी में शतचंडी महायज्ञ की तैयारियां तेज, 23 नवंबर को शोभायात्रा के साथ महायज्ञ शुरू
पंचदेवरी प्रखंड के नंदपट्टी दुर्गा मंदिर परिसर में श्री शतचंडी महायज्ञ को ले कर तैयारियां जोरों पर हैं। 23 नवंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी। नौ दिनों तक यहां भक्ति की रस धारा बहेगी।इस महायज्ञ में यज्ञाचार्य रामाशंकर शास्त्री एवं वैदिक ब्राह्मणों के मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की जाएगी।