नूरपुर: डोल पंचायत के उपप्रधान और पूर्व BDC साधुराम राणा का बयान, 1500 की घोषणा पूरी न होने से कांग्रेस से जनता का मोह भंग
Nurpur, Kangra | Oct 29, 2025 डोल पंचायत के उपप्रधान और पूर्व में BDC रहे साधुराम राणा ने बुधवार शाम 6बजे कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं को 15सौ रुपये की घोषणा उसके लिए फांस बन गई है और जनता का विशेषकर महिलाओं का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो गया है।बताया कि गांरटी पूरी न होना BJP खेमे के लिए होगा फायदेमंद साबित हो रहा है जिसकी झलक बग्गा में महिला सम्मेलन में साफ देखने को मिली है।