खानपुर: सारोला कलां कस्बे में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से महिला झुलसी, गंभीर हालत में कोटा किया रेफर
सारोला कलां कस्बे में आज बुधवार को दोपहर 3:30 के लगभग 11 केवी लाइन के करंट की चपेट में आने से महिला सीमा बाई गुर्जर गंभीर रूप से झुलस गई जिसे तुरंत गंभीर हालत में कोटा के लिए रेफर कर दिया गया । सारोला कलां कस्बा निवासी महिला सीमा बाई अपने घर की छत पर झाड़ू लगा रही थी तभी अचानक 11 केवी लाइन के टच हो जाने से महिला करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई।