खातेगांव: #jansmasya भंवरास के बरसों पुराने नाले पर पुलिया निर्माण की मांग उठी
2 बजे खातेगांव विकासखंड के भेरूंदा मार्ग पर स्थित भंवरास गांव के पास से बरसों पुराने नाले पर पुलिया निर्माण नहीं होने से दो दर्जन से अधिक किसानों के आवागमन में काफी परेशानी होती है बारिश के दिनों में किसानों को अपनी जान जोखिम में डालकर नल को पार करते है लेकिन आज तक नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है