जैतपुर: अमलाई के देवरी में खेत में रखे बिस्तर में लगाई आग, पुलिस ने शुरू की जांच, जमीनी विवाद सामने आया
अमलाई के देवरी में खेत में रखे बिस्तर पर आग लगा देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि विवाद जमीनी को लेकर हुआ है। चमेलिया बाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच कर रही है। यह वीडीओ सोमावर सुबह 7 बजे सामने आया है।