किशनगढ़: ट्रक ड्राइवर और आरटीओ की झड़प का वायरल वीडियो आया सामने, थाने पहुंचे ड्राइवर ने गलती का अहसास होने पर मांगी माफी
ट्रक ड्राइवर व आरटीओ की झड़प का वायरल वीडियो आया सामने थाने पहुंचे आरटीओ और ट्रक ड्राइवर गलती का अहसास होने पर ट्रक चालक ने लिखित में मांगी माफी कहा भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती।गुरुवार शाम 7 बजे मिली जानकारी हाईवे बड़गांव टोल क्षेत्र की घटना।ट्रक ड्राइवर व उनके साथियों ने खड़े वाहन का चालान बनाने का लगाया था आरोप।रोड़ सेफ्टी को लेकर हटाये जा रहे थे वाहन।