सिंगरौली: कोयला-राख युक्त पानी से कंचन नदी दूषित, खदान से हो रहा प्रदूषण,सिंगरौली कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
सिंगरौली जिले की कंचन नदी एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में आ गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निजी कंपनी और एनसीएल की गोरबी ब्लॉक खदान से कोयला और राख युक्त पानी लगातार नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे इसका पानी जहरीला हो रहा है।नौगढ़ गांव की निवासी रामकली यादव ने बताया कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। उनके अनुसार, कंचन नदी ही गांव के लोगों के लिए पीने,