हनुमानगढ़: मक्कासर टोल प्लाजा और गोगामेड़ी प्लाजा पर शिविर आयोजित, 45 से अधिक आयु के 65 वाहन चालकों की नेत्रों की जांच की गई
हनुमानगढ़ जिले में 4 से 18 नवम्बर तक '15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिले के समस्त टोल प्लाजा पर दो-दो नेत्र जांच शिविर 7 से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित किए जाएंगे।