किस्को: प्रशासन की नींद टूटी नहीं तो पंचायत सदस्य ने कसियाडीह मोड़ से गांव तक 1 किमी सड़क की खुद मरम्मत की
कसियाडीह मोड़ से गांव तक 1 किमी सड़क निजी खर्च से समतलीकरण कर ग्रामीणों को मिली राहत से सड़क मरम्मत का बीड़ा उठा लिया। कसियाडीह मोड़ से गांव की ओर ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर करीब 1 किलोमीटर सड़क पर मिट्टी मोरम डालकर गड्ढों को भरने और समतल करने का काम किया गया। शनिवार सुबह करीब 9 बजे मुसर्रत नाज़ ने कहा प्रशासन ने पहल नहीं की, जबकि बार बार मांग उठाई गई थी। मजबू