सासाराम: चंदन शहीद पहाड़ी के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोग हुए घायल
Sasaram, Rohtas | Jul 26, 2024 सासाराम चंदन सहित पहाड़ी के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए।दोनों घायल दिनारा थाना के बसडीहा के बताए गए। घायलों में अनीता देवी तथा शशिकांत शामिल हैं।112 पुलिस टीम ने घायलों को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए लाया।