तिलोई: जायस भाई में ने भैया-भाभी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
Tiloi, Amethi | Sep 29, 2025 जायस थाना क्षेत्र के सेखाना मोहल्ले में कूड़ा बिनकर जीवन यापन करने वाले वीरू और उसकी पत्नी सीमा पर उसके भाई ननकऊ ने डाला पेट्रोल लगाई आग जिसमें वीरू 24 प्रतिशत व सीमा 14 प्रतिशत जले घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज लाया गया जहां डा पुष्पेंद्र ने प्रथम उपचार का रायबरेली रिफर किया।