बलरामपुर: जनसंपर्क विभाग द्वारा ऑडिटोरियम में आयोजित की गई एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी
*जनसम्पर्क विभाग द्वारा आदि सेवा पर्व एवं विकसित भारत की संकल्पना पर लगाई गई एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी* *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन एवं उनके योगदान की झलकियां की गई प्रदर्शित* *बलरामपुर, 17 सितंबर 2025/* आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा तथा ‘‘विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’’ थीम पर आधारित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय