जगाधरी: दुकान में खरीदारी करने आई महिला का बैग लेकर दूसरी महिला फरार, संदिग्ध महिला सीसीटीवी में कैद
महिला ने बताया कि वह बैग की दुकान पर बैक खरीदने गई थी। जब उसने अपना बैग काउंटर पर रख दिया तो पास खड़ी एक महिला उसके बैग को उठाकर रफु चक्कर हो गई। सीसीटीवी कैमरे में चेक करने पर इस बात का पता लगा। बैग के अंदर ₹100000 की नगदी के साथ दो तोले चांदी की पायल भी थी शिकायत पुलिस को भी दी गई है।