देवेंद्रनगर: सीएचसी सी देवेंद्रनगर में डॉ. विनोद तिवारी ने मरीजों के लिए 30 कंबल दान किए
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि गुरुवार को दोपहर 12बजे सीएचसी देवेंद्र नगर में एक सराहनीय पहल के तहत डॉ. विनोद तिवारी ने ठंड के मौसम में मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 30 गर्म कंबलों का दान किया यह योगदान न केवल मरीजों की भलाई के लिए एक संवेदनशील कदम है।