नवाबगंज: बाराबंकी में परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 9 ई-ऑटो सीज और 10 चालान किए
बाराबंकी में परिवहन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान 5 सीटर ई-ऑटो में 11-11 सवारियां बैठाकर चलाने वाले 9 मॉडिफाइड ई-ऑटो को सीज कर मण्डी थाने में खड़ा कराया गया।