ओडगी: बसनारा में मिला बाघ जैसे पंजों का निशान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Oudgi, Surajpur | Oct 18, 2025 बसनारा में मिला बाघ जैसे पंजों का निशान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल रेंजर बोले – मौके पर जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि निशान बाघ का है या तेंदुए का चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के बसनारा गांव में एक बार फिर बड़े आकार के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह जब क