अमनौर: बिशुनपुरा गांव में मुर्गी फर्म के पास पुलिस ने छापा मारकर पांच जुआरियों को ₹9630 के साथ किया गिरफ्तार
Amnour, Saran | Sep 15, 2025 सोमवार की संध्या चार बजे अमनौर पुलिस ने बिशुनपुरा गांव स्थित मुर्गी फर्म के पास से छापामारी करके पांच जुआरी को 9630 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मौके से तास के पत्ते ,9630 रुपये के साथ पांच जुआरी को गिरफ्तार किया गया इस दौरान सबके खिलाफ विधी सम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार लोगों को छपरा जेल भेजा गया।