उरई: कुठोद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की गोली लगने से हुई मौत में नया मोड़, महिला सिपाही से थे करीबी संबंध
Orai, Jalaun | Dec 9, 2025 मंगलवार की सुबह 11:00 उरई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई, जहां हत्या के आरोप में जेल गई सिपाही मीनाक्षी शर्मा को विभागीय जांच के चलते सस्पेंड किया गया, वही इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय से करीबी संबंध पाए गए और 3 दिन के भीतर 100 से अधिक कॉल का भी डाटा सामने आया वहीं SIT पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है