स्लीमनाबाद: सलीमानबद वृत्त में अवैध शराब पर कड़ा शिकंजा, कलेक्टर तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के सख्त निर्देश पर आबकारी विभाग ने बुधवार को व्यापक अभियान चलाते हुए स्लीमनाबाद वृत के ग्राम तेवरी, टिकरिया, बिछुआ, देवरी सानी, पडरभटा, धरवारा, कारीपाथर और बंधी में एक साथ दबिश दी