शामली: वेदखेडी गांव के ईदरीश हत्याकांड से संबंधित वीडियो वायरल, पिटाई से नहीं, हार्ट अटैक से मौत का दावा
Shamli, Shamli | Oct 25, 2025 शनिवार की शाम 4 बजे शामली जिले में एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जो झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव वेदखेडी में 22 अक्तूबर को दो पक्षों में हुए झगड़े में ईदरीश नाम के व्यक्ति की हत्या की वारदात से जुड़ी बताई जा रही है। वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि ईदरीश हार्ट अटैक का मरीज था, जिसकी मौत पिटाई से नही बल्कि हार्ट अटैक से हुई है।