सुल्तानगंज: सुलतानगंज: गंगा की उपधारा पर बने बांध को हटाने की मांग लेकर किसान बीडीओ के पास पहुंचे
भागलपुर जिले के सुलतानगंज के ईगलिंग चिचरौन पंचायत के शाहाबाद गांव के समीप गंगा के उपधारा मे ईट भट्टा मालिकों के द्वारा जबरन बांध बनाये जाने के खिलाफ स्थानीय सैकड़ों किसान रविवार सुबह बीडीओ संजीव कुमार के पास पहुंच कर बांध हटाने का मांग किया. इसका नेतृत्व जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने किया.