मुज़फ्फरनगर: टोल डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडे के हत्याकांड में छपार पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर, बरामद हुई कार, तमँचा और कारतूस
छपार टोल के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड में पुलिस के हाफ एनकाउंटर का यह दौर यही नहीं रुका फ़िर मुजफ्फरनगर की छपार थाना पुलिस ने रोहाना स्तिथ एक फ्लाइओवर के निचे मुठभेड़ के दौरान इस चर्चित हत्याकांड के एक और अभियुक्त राजन को घायल कर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है।