इंदौरा: भदरोया में एक मां और उसके दो बेटे चिट्टे, नगदी व जेवरात के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े, हुए गिरफ्तार
Indora, Kangra | Sep 22, 2025 डमटाल के तहत पड़ते भदरोया में माँ व उसके दो बेटे चिट्टे, नगदी व जेबरात के साथ पुलिस के हत्थे लगे हैं. इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से सोमवार सुबह करीब 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने भदरोया के घर में दस्तक देते हुए 22.65 ग्राम चिट्टा,4 लाख 70 हजार रु नगदी,101.7 ग्राम सोने व 478 ग्राम चांदी के गहने बरामद किये है.