महासमुंद: राज्य अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने महासमुंद की पहली महिला को सम्मानित किया
बुधवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में जन्मी प्रेमशीला का बचपन अभावों और संघर्षों में बीता। माता-पिता दिहाड़ी मजदूर थे, दो बहनों में छोटी बेटी के रूप में घर में पहचान बनी।घर में दो वक्त की रोटी भी कभी मयस्सर नहीं थी। शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास—तीनों ही उनके लिए एक सपना भर थे। पर जब 19 वर्ष की उम्र में बाबू जी ने उन्हें एक,