बंदरा: हरपुर मध्य विद्यालय में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया गया, छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से की पूजा
मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड क्षेत्र के हरपुर स्थित मध्य विद्यालय हरपुर में शनिवार दोपहर करीब दो बजे महापर्व छठ पूजा का आयोजन उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की और बढ़-चढ़कर भाग लिया।छात्राओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर उपवास और रीति-रिवाज के साथ छठ महापर्व में आस्था का परिचय दिया।