पटना ग्रामीण: पटना के गांधी मैदान और मुंबई के वर्ली थाने को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अभियुक्त नोएडा से गिरफ्तार
4 सितंबर 2025 को गांधी मैदान थाना प्रभारी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए गांधी मैदान थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि मुंबई के वर्ली थाने को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं पटना और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।