बड़गांव: आईडीपीडी सिग्नेचर अभियान का शुभारंभ, आईजी गौरव श्रीवास्तव बोले- “डिसएबिलिटी से डीआईएस हटाइए”
उदयपुर, 1 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (आईडीपीडी) की शुरुआत अभिलाषा विशेष विद्यालय (एवीवी) की सिग्नेचर कैंपेन बस के शुभारंभ के साथ हुई। उदयपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बस पर “I AM SUPERMAN” लिखकर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में भगवत बाबेल और अनिल शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।