आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को करीब चार बजे ग्राम स्वराज समिति की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत तुलसी शांति निकेतन हुलास स्थान स्थल से हुई, जो महमदपुर, भीमकित्ता, बहबलपुर, पुरानी सराय, रामपुर सहित कई इलाकों से गुजरते हुए पुनः तुलसी शांति निकेतन स्थल पर आकर संपन्न हुई।