टोंक: ग्राम सोहेला में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत, एक घायल
Tonk, Tonk | Sep 17, 2025 ग्राम सोहेला में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मंगलवार मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसे में सोहेला निवासी श्योदयाल पुत्र हरजीराम मीणा की मौत हो गई।वहीं भागचंद पुत्र रामावतार सेन घायल हो गया। बरौनी थाना पुलिस ने मृतक के शव का सआदत अस्पताल टोंक में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है।