धामपुर: स्योहारा के सहसपुर में शादी समारोह में काॅफी लेने को लेकर विवाद के बाद हुई मारपीट, 13 लोग घायल
Dhampur, Bijnor | Oct 30, 2025 गुरुवार की सांय करीब 6:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा के सहसपुर में एक शादी समारोह में रिश्तेदारों में कॉफी लेने को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि विवाद के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में शमशाद सना नफीस नौशाद मोहम्मद शैफ फैज शाहनवाज कैफ आलम शहजाद सानिब शाहिद सहित 13 लोग घायल हो गए।