बाह: भदरौली में शॉर्ट सर्किट से लोडिंग टेम्पो में लगी आग, चालक की उंगली झुलसी
थाना पिनाहट क्षेत्र के भदरौली चौराहे के पास शनिवार सुबह करीब 5 बजे बड़ा हादसा टल गया। राजाखेड़ा से भदरौली मुर्गी लेने जा रहा एक लोडिंग टेम्पो चिलर के पास अचानक शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते टेम्पो धू-धू कर जलने लगा। टेम्पो में रखे कुछ पैसे और मोबाइल जलकर राख हो गए। हादसे में चालक की उंगली झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुल