भीटी: साई प्लाजा के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी पुलिस
अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय पर अकबरपुर रेलवे स्टेशन के निकट साईं प्लाजा के सामने क्रॉसिंग 83 ए पर मंगलवार शाम 6 बजे के असपास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।जीआरपी अकबरपुर उपनिरीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जिसे लेकर पुलिस परेशान है। पहचान के लिए हर स्तर पर कोशिश की जा रही है।