खालवा: कन्या परिसर की छत से गिरी छात्रा गंभीर रूप से घायल, ज़िला अस्पताल से इंदौर रेफर
रजूर में शनिवार रात्रि 11 बजे 9 वीं क्लास की एक छात्रा हॉस्टल की छत से गिर जाने से गंभीर घायल हो गई। जिसे तत्काल खंडवा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। रजुर स्थित माता शबरी आवासीय कन्या परिसर में पूजा पिता सुंदरलाल निवासी राजपुर (पंधाना )खाना खाने के बाद छत पर टहलने गई थ। वह अचानक गिर जाने से गंभीर घायल हो गई। जिसे खंडवा प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया।