कटंगी: सांदीपनि स्कूल के बाहर शरारती तत्वों ने यात्री प्रतीक्षालय को किया क्षतिग्रस्त, स्कूली विद्यार्थी परेशान
सांदीपनि स्कूल के बाहर बना यात्री प्रतीक्षालय क्षतिग्रस्त हो गया है। अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा प्रतीक्षालय के भीतर की बैंच को तोड़ दिया गया है। जिस कारण अब यहां नौनिहाल बैठ नहीं पा रहे है उन्हें परेशानियों को सामना करना पड़ा और मौज मस्ती करते हुए समय व्यतीत करना पड़ रहा है। विधायक निधी से यात्री प्रतीक्षालय लगाया गया था।