अनूपगढ़: आपात चिकित्सा टेक्नीशियन कन्हैया लाल ने गांव 6 एमएसआर की महिला का एंबुलेंस में करवाया प्रसव
गांव 6एमएसआर निवासी रेशमा की प्रसव पीड़ा पर जाने के कारण उसे एंबुलेंस की सहायता से अनूपगढ़ सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था मगर उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण आपात चिकित्सा टेक्नीशियन कन्हैयालाल ने पायलट राजेश चौधरी की मदद से एंबुलेंस में महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवा दी।आज मंगलवार दोपहर 12बजे मिली जानकारी के अनुसार जच्चा व बच्चा सरकारी अस्पताल मे स्वस्थ है