हमीरगढ़। तहसील के मंगरोप कस्बे के माता का मंड स्थित करीब 400 साल पुराने ऊला-सुला बालाजी धाम का जीर्णोद्धार स्थानीय युवाओं की पहल से शुरू हो गया है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते वर्षों से लंबित कार्य को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं ने जनसहयोग से लगभग 30 हजार रुपए जुटाए।कार्य शुरू होते ही लोगों ने मार्बल, ईंटें और सीमेंट जैसी सामग्री देकर सहयोग किया।