बिहरा में संपत्ति विवाद: जेठ-जेठानी ने देवरानी को किया लहूलुहान, थाने में रिपोर्ट दर्ज
कोटर के बिहरा गांव मे जेठ कृष्णकांत दुबे व जेठानी विमला दुबे ने देवरानी राजेश कुमारी दुबे के खेत की बाड़ी तोड़ दी । दोनो के बीच विवाद इतना बढ़ा कि जेठ जेठानी ने देवरानी के सिर में ईंट मार दिया । हमले मे लहूलुहान घायल देवरानी कोटर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कर दी । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घायल देवरानी को मंगलवार की रात 10 बजे सतना जिला अस्पताल लाकर इलाज कर रही है ।